MP Breaking News: मुख्यमंत्री ने आईएएस संतोष वर्मा प्रकरण का लिया संज्ञान, उप सचिव कृषि विभाग से हटाए गए, बर्खास्त करने की तैयारी

MP Breaking News: Chief Minister takes cognizance of IAS Santosh Verma case, Deputy Secretary removed from Agriculture Department, preparations underway for dismissal

MP Breaking News: मुख्यमंत्री ने आईएएस संतोष वर्मा प्रकरण का लिया संज्ञान, उप सचिव कृषि विभाग से हटाए गए, बर्खास्त करने  की तैयारी

आर्य समय संवाददाता, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा आईएएस संतोष वर्मा के विवादित बयानों जुड़े मामलों को संज्ञान में लेते ही एक्शन शुरू हो गया है। आईएएस संतोष वर्मा को उप सचिव कृषि विभाग से हटाते हुए सचिवालय अटैच कर दिया गया है। दरअसल, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जीएडी को सख़्त कारवाई के निर्देश दिए थे।

मुख्यमंत्री के निर्देश के परिपालन में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा संतोष वर्मा को आईएएस से बर्खास्त करने का प्रस्ताव केन्द्र शासन को प्रेषित किया जा रहा है। आरोप है कि वर्मा ने राज्य प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए पदोन्नति फ़र्ज़ी और जाली आदेश तैयार कर ली गई है। वहीं विभिन्न न्यायालय में आपराधिक प्रकरण लंबित है। फ़र्ज़ी दस्तावेज़ों और धोखाधड़ी के आधार पर ली गई आईएएस की पदोन्नति ग़लत है।

इधर,श्री वर्मा के विरूद्ध जाली और फ़र्ज़ी दस्तावेज़ के आधार पर संनिष्ठा प्रमाण पत्र प्राप्त करने के आरोप के लिये विभागीय जांच अंतिम स्तर पर है। वर्तमान प्रकरण में संतोष वर्मा द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र का प्रस्तुत जबाव संतोषजनक नहीं है। उनके द्वारा सतत मर्यादा विहीन वक्तव्य जारी किये जा रहे हैं. अतः उन्हें चार्जशीट जारी करने का निर्णय लिया गया। राज्य शासन द्वारा श्री वर्मा को उप सचिव कृषि विभाग से हटाकर जीएडी पूल में बिना विभाग और बिना कार्य के अटैच करने का निर्णय लिया गया।